आजकल पुरे  दुनिया में पंजाबी गाने का लोकप्रियता काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्ही पंजाबी सिंगर  में से एक ऐसे सिंगर है जिनका आजकल पुरे हिंदुस्तान  उनके गाने का काफी चर्चा में है। उनका नाम गुरु रंधवा है। गुरु रंधवा का जन्म 30 AUG 1991 को पंजाब के गुरदाशपुर के नूरपुर गाँव में हुआ था। गुरु को बचपन से ही गाने  बहुत शौक था। उनका सपना था की बारे होकर उनको एक प्रसिद्ध सिंगर बनाना है। और आज उनकी लगन और मेहनत की वजह से आज वो पुरे दुनिया में चर्चित है। उनका बचपना गुरदासपुर में ही गुजरा था। जब गुरु रंधवा तीसरी क्लास में थे तब उन्होंने एक सिनिंग कम्पटीटशन में भाग लिया था और वो ऐसा गाना गए सबका दिल को मोह लिया और उनको तीसरी रैंक भी मिला। गुरु रंधवा 12 तक गुरदासपुर से ही पड़े किये ,उसके बाद वो दिल्ली आ गए और वह से ग्रेजुएशन की। गुरु रंधवा को बचपन से सिंगर बनने का ठान  इसीलिए उन्होंने JOB के लिए APPLY नहीं किया। उसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में मार्केटिंग और बिजनेस के पढाई के लिए IIBM से MBA की पढाई की। 6 साल के अंदर न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया में अपनी सिंगिंग की पह...

पहली डेट पर ही गर्लफ्रेंड होगी इंप्रेस, करें ये 1 छोटा काम


डेटिंग का कांसेप्‍ट विशेषकर पश्चिमी देशों की उपज है, जो अब इंडिया में भी तेजी से फल फूल रहा है। इस कल्‍चर को इंडियन कपल भी स्‍वीकार रहें हैं। इंडिया में भी अब यंगस्टर्स किसी रिश्ते में बंधने से पहले एक-दूसरे को डेट करना पसंद करते हैं। इससे उन्हें एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका मिलता है। अगर इस पीरियड में सीरियस रहते हुए रिश्ते के जरूरी पहलुओं पर बात की जाए तो भविष्य के सफल संबंधों की नींव तैयार हो सकती है। डेटिंग कोई नया टर्म नहीं है लेकिन भारत में आज भी इसे सामाजिक मान्यता नहीं मिली है। हालांकि इसमें थोड़ी समझदारी बरती जाए तो भविष्य के बेहतर रिश्ते की बुनियाद भी तैयार कर सकता है। डेटिंग सिर्फ रेस्‍टोरेंट और पार्क तक ही सीमित नहीं रहा, अब इसके मायने बदल चुके हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना चाहते हैं तो इन 3 बातों का रखें ध्‍यान
Loading...

एडवेंचरस डेट

कोई ऐसा डेस्टिनेशन चुनें, जहां प्रकृति की हरियाली तो हो ही, एडवेंचरस स्पोट्र्स भी हों जैसे-स्केटिंग, हॉर्स राइडिंग, डीप फिशिंग वगैरह...। इनसे लुत्फ भी मिलेगा और साथ-साथ रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लेने से आपसी हिचक भी कम होगी। दोनों एक-दूजे का साथ एंजॉय कर सकेगे।

डेट, जो जेब में समाए

डेट ऐसी हो जो जेब पर भारी न पड़े। इसलिए ऐसी जगह चुनें, जहां ज्यादा खर्च न हो और समय भी शानदार बीते। मूवी प्लैन कर सकते हैं, मॉल के फूड कोर्ट में कॉफी या डेजर्ट एंजॉय कर सकते हैं। जगह से ज्यादा जरूरी एक-दूसरे का साथ होना चाहिए।
loading...

रंगों से सजी डेट

इन दिनों एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करती ड्रेस पहनना या किसी कलर थीम में ड्रेसअप होने का भी ट्रेंड है। आप चाहें तो सेम कोटेशन की टी-शर्ट और जींस में कॉर्डिनेट कर सकते हैं। पार्टी का प्लैन हो तो सेम कलर थीम पर तैयार हो सकते हैं। गर्लफ्रेड को एक प्यारी-सी पसंदीदा कलर की ड्रेस गिफ्ट करें और अपने लिए भी वैसी ही ड्रेस खरीदें। हो जाएं तैयार अपनी पसंदीदा जगह पर जाने के लिए।
loading...

Comments