आजकल पुरे  दुनिया में पंजाबी गाने का लोकप्रियता काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्ही पंजाबी सिंगर  में से एक ऐसे सिंगर है जिनका आजकल पुरे हिंदुस्तान  उनके गाने का काफी चर्चा में है। उनका नाम गुरु रंधवा है। गुरु रंधवा का जन्म 30 AUG 1991 को पंजाब के गुरदाशपुर के नूरपुर गाँव में हुआ था। गुरु को बचपन से ही गाने  बहुत शौक था। उनका सपना था की बारे होकर उनको एक प्रसिद्ध सिंगर बनाना है। और आज उनकी लगन और मेहनत की वजह से आज वो पुरे दुनिया में चर्चित है। उनका बचपना गुरदासपुर में ही गुजरा था। जब गुरु रंधवा तीसरी क्लास में थे तब उन्होंने एक सिनिंग कम्पटीटशन में भाग लिया था और वो ऐसा गाना गए सबका दिल को मोह लिया और उनको तीसरी रैंक भी मिला। गुरु रंधवा 12 तक गुरदासपुर से ही पड़े किये ,उसके बाद वो दिल्ली आ गए और वह से ग्रेजुएशन की। गुरु रंधवा को बचपन से सिंगर बनने का ठान  इसीलिए उन्होंने JOB के लिए APPLY नहीं किया। उसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में मार्केटिंग और बिजनेस के पढाई के लिए IIBM से MBA की पढाई की। 6 साल के अंदर न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया में अपनी सिंगिंग की पह...

चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट एक्स-रे मशीन में घुस गई लड़की, फिर जो हुआ देख कर दंग रह जाएंगे

चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट एक्स-रे मशीन में घुस गई लड़की फिर जो हुआ देख कर दंग रह जाएंगे है रेलवे स्टेशन से या फिर एयरपोर्ट पर देखने को मिल जाता है कि लोगों की सामान की तलाशी एक्सरे मशीन के द्वारा ली जाती है लोगों के मन में ऐसी मन भावना पैदा हो जाती है कि उनके सामान को एक्सीडेंट सीन नुकसान पहुंचा देगी।
loading...
लेकिन इसी वजह से लोग अपना सामान उस में रखने से हिचकिचाते रहते हैं लेकिन चीन में ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला देखने को सामने मिला है जहां पर एक महिला को अपने बैंक की इतनी चिंता थी कि वह एक्स रे मशीन में अपने बैंक के साथ ही चले गई थी।
इस मामले को देखते हुए वहां की मौजूद सभी अधिकारी जोर जोर से हंस रहे थे अक्सर लोग सोचते हैं कि एक्सरे मशीन में जाने से उनका सामान चोरी ना हो जाए और लेडी की इसी प्रकार हरकत की वजह से वहां के सभी मौजूद अधिकारी और यात्री हैरान थे।
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि चीन में कई तरह के त्यौहार चल रहे हैं और 40 दिनों की छुट्टी के लिए 40 लाख से भी ज्यादा लोग घूमने को जा रहे हैं और इसी वजह से इतना हंगामा हो चुका है।

Comments