आजकल पुरे  दुनिया में पंजाबी गाने का लोकप्रियता काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्ही पंजाबी सिंगर  में से एक ऐसे सिंगर है जिनका आजकल पुरे हिंदुस्तान  उनके गाने का काफी चर्चा में है। उनका नाम गुरु रंधवा है। गुरु रंधवा का जन्म 30 AUG 1991 को पंजाब के गुरदाशपुर के नूरपुर गाँव में हुआ था। गुरु को बचपन से ही गाने  बहुत शौक था। उनका सपना था की बारे होकर उनको एक प्रसिद्ध सिंगर बनाना है। और आज उनकी लगन और मेहनत की वजह से आज वो पुरे दुनिया में चर्चित है। उनका बचपना गुरदासपुर में ही गुजरा था। जब गुरु रंधवा तीसरी क्लास में थे तब उन्होंने एक सिनिंग कम्पटीटशन में भाग लिया था और वो ऐसा गाना गए सबका दिल को मोह लिया और उनको तीसरी रैंक भी मिला। गुरु रंधवा 12 तक गुरदासपुर से ही पड़े किये ,उसके बाद वो दिल्ली आ गए और वह से ग्रेजुएशन की। गुरु रंधवा को बचपन से सिंगर बनने का ठान  इसीलिए उन्होंने JOB के लिए APPLY नहीं किया। उसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में मार्केटिंग और बिजनेस के पढाई के लिए IIBM से MBA की पढाई की। 6 साल के अंदर न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया में अपनी सिंगिंग की पह...

खोपड़ी की खाल समेत महिला का उखड़ आया ये भाग


देश में हर रोज कोई न कोई दर्दनाक हादसे होते रहते हैं कुछ तो ऐसे हादसे होते हैं जो सहने वाले से ज्यादा देखने वाले व्यक्ति की रुह कांप जाती है. आज हम आपको एक ऐसे हादसे की खबर बताने जा रहे हैं जिसे आपकी कल्पना करके ही बेहोश हो जायेगे. इस हादसे को बताने से पहले हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि किसी दुश्मन के साथ भी ऐसा हादसा न हो. जिस तरह इस महिला ने इस दर्दनाक पीड़ा को सहकर दुनिया को अलविदा कह दिया, ऐसी किसी दुश्मन की मौत न हो। ये हादसा एक महिला के साथ हुआ जो अपने पति के साथ वेलेंटाइन-डे मनाने बठिंडा गई थी और जैसे ही महिला और उसका पति कार्टिंग पर बैठे ही थे कि उसी वक्त महिला के साथ ऐसा हुआ कि उसकी खोपड़ी खाल समेत ये भाग निकल आया।
loading...
दरअसल पिंजौर के याद विंदरा गार्डन में खुले एम्यूजमेंट पार्क में पत्नी को बैठालकर पति गो कार्ट चलाने लगा, तभी पत्नी पुनीत के हेल्मेट का लॉक अचानक से खुल गया और हेल्मेट गिर गया जिसे उठाने के लिए पत्नी नीचे झुकी ही थी कि उसके बाल पीछे चेन में फंस गये और बस देखते ही देखते पुनीत के पूरे बाल खोपड़ी की खाल समेत उखड़ गये. पल भर में इस खुशहाल परिवार की खुशी मौत में बदल गई।

वहीं इस घटना के बारे में कर्मचारी हरबंस से पूछा गया तो उसने बताया कि बाल निकलने के बाद महिला एक बार खड़ी हुई थी और आखरी सांस में वो अपने पति से यही पूछ रही थी कि उसके बाल कहां गये. इतना कहते-कहते महिला जमीन पर गिर गई जब उसे बेहोशी के हालत में अस्पताल ले जाया गया तो उसने वहीं दम तोड़ दिये।
कर्मचारी का कहना है कि पति ने ही पुनीत को हेल्मेट पहनाया था और उसे बाल बांधने के लिए रबर भी दिया था। गुरूवार को करवाए गए पोस्टमॉर्टम में सामने आया है कि महिला की मौत सव्राइकल स्पाइन इंजरी के कारण हुई है. जिससे पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. पुलिस का कहना है कि जब तक कोई शिकायत नहीं दर्ज होगी हम कोई एक्शन नहीं ले सकते हैं।

loading...

Comments