आजकल पुरे  दुनिया में पंजाबी गाने का लोकप्रियता काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्ही पंजाबी सिंगर  में से एक ऐसे सिंगर है जिनका आजकल पुरे हिंदुस्तान  उनके गाने का काफी चर्चा में है। उनका नाम गुरु रंधवा है। गुरु रंधवा का जन्म 30 AUG 1991 को पंजाब के गुरदाशपुर के नूरपुर गाँव में हुआ था। गुरु को बचपन से ही गाने  बहुत शौक था। उनका सपना था की बारे होकर उनको एक प्रसिद्ध सिंगर बनाना है। और आज उनकी लगन और मेहनत की वजह से आज वो पुरे दुनिया में चर्चित है। उनका बचपना गुरदासपुर में ही गुजरा था। जब गुरु रंधवा तीसरी क्लास में थे तब उन्होंने एक सिनिंग कम्पटीटशन में भाग लिया था और वो ऐसा गाना गए सबका दिल को मोह लिया और उनको तीसरी रैंक भी मिला। गुरु रंधवा 12 तक गुरदासपुर से ही पड़े किये ,उसके बाद वो दिल्ली आ गए और वह से ग्रेजुएशन की। गुरु रंधवा को बचपन से सिंगर बनने का ठान  इसीलिए उन्होंने JOB के लिए APPLY नहीं किया। उसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में मार्केटिंग और बिजनेस के पढाई के लिए IIBM से MBA की पढाई की। 6 साल के अंदर न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया में अपनी सिंगिंग की पह...

दिल्ली की सड़क पर महिला संग संबंध बना रहा था युवक, नज़ारा देख उड़े होश

जानकारी के मुताबिक हाल ही में दिल्ली की सड़क पर एक आदमी किसी महिला के साथ जबरन संबंध बना रहा था. इस अजीबी वाक्ये को देख एक राहगीर ने इसकी सुचना पुलिस को कर दी. पुलिस के पास जैसे ही  ये कॉल आया तो वो उस राहगीर के द्वारा बताई गई जगह पर पहुँच गई. पुलिस ने वहां जा के जो नज़ारा देखा उसे देख वो सन्न रह गए. एक महिला वहां मृत हालत में पड़ी हुई थी. महिला के चेहरे पर गहरे घाव थे और उसकी बॉडी से खून भी निकल रहा था. महिला की लाश बहुत खराब हालत में थी. उसके कपड़े भी यहाँ वहां से फटे हुए थे.
loading...
घटना स्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब लाश का पोस्ट मार्टम किया गया तो पता चला कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ हैं. बलात्कार के समय आरोपियों ने महिला के साथ मरपीट भी की जिसकी वजह से वो घायल हो गई. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे घायल अवस्था में ही फेंक दिया होगा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पोस्ट मार्टम में ये भी पता चला कि बलात्कार के बाद आरोपियों ने उसके चेहरे पर पत्थर से वार किया था ताकि कोई उसका चेहरा पहचान ना सके. महिला के गले पर मिले निशान से ये भी अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि उसका गला घोंटने की कोशिश की गई थी.
फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही हैं. साथ ही महिला की असली पहचान पता लगाने की कोशिश भी की जा रही हैं ताकि इसके परिजनों को इसकी सुचना दी जा सके. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगो से भी पूछताछ की हैं.


loading...

Comments