आजकल पुरे  दुनिया में पंजाबी गाने का लोकप्रियता काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्ही पंजाबी सिंगर  में से एक ऐसे सिंगर है जिनका आजकल पुरे हिंदुस्तान  उनके गाने का काफी चर्चा में है। उनका नाम गुरु रंधवा है। गुरु रंधवा का जन्म 30 AUG 1991 को पंजाब के गुरदाशपुर के नूरपुर गाँव में हुआ था। गुरु को बचपन से ही गाने  बहुत शौक था। उनका सपना था की बारे होकर उनको एक प्रसिद्ध सिंगर बनाना है। और आज उनकी लगन और मेहनत की वजह से आज वो पुरे दुनिया में चर्चित है। उनका बचपना गुरदासपुर में ही गुजरा था। जब गुरु रंधवा तीसरी क्लास में थे तब उन्होंने एक सिनिंग कम्पटीटशन में भाग लिया था और वो ऐसा गाना गए सबका दिल को मोह लिया और उनको तीसरी रैंक भी मिला। गुरु रंधवा 12 तक गुरदासपुर से ही पड़े किये ,उसके बाद वो दिल्ली आ गए और वह से ग्रेजुएशन की। गुरु रंधवा को बचपन से सिंगर बनने का ठान  इसीलिए उन्होंने JOB के लिए APPLY नहीं किया। उसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में मार्केटिंग और बिजनेस के पढाई के लिए IIBM से MBA की पढाई की। 6 साल के अंदर न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया में अपनी सिंगिंग की पह...

महानायिका श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई आने से पहले देवर संजय कपूर ने किया सनसनीखेज ख़ुलासा

दुबई में एक शादी अटेंड करने गयीं श्रीदेवी अब कभी बड़े पर्दे पर अपनी मनमोहक मुस्कान और दिल जीत लेने वाली अदाकारी नहीं दिखा पाएंगी. बताया जा रहा है कि साल 2019 में श्रीदेवी एक बार फिर एक फिल्म से हमारे आपके दिलों में जगह बनाने आ रही थीं लेकिन इसके पहले की श्रीदेवी की ये फिल्म बड़े पर्दे पर आती श्रीदेवी की जिंदगी का पर्दा गिर गया. हमेशा के लिए.

जानकारी के मुताबिक अब किसी वक़्त श्रीदेवी का शरीर मुंबई लाया जा सकता है. ऐसे में उनके पार्थिव शरीर के मुंबई आने से पहले उनके देवर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. संजय कपूर ने दुबई के अखबार खलीज टाइम्स एक इंटरव्यू में बताया है कि, “श्रीदेवी की मौत की खबर से पूरा परिवार सकते है. श्रीदेवी को कभी भी दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी. वे एक जिंदादिल इंसान थीं.” खलीज टाइम्स की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी को जब दिल का दौरा आया उस वक्त वो होटल के कमरे में अकेली थीं. उनके पति बोनी कपूर या उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी में से कोई भी उनके साथ नहीं था.

बताया जा रहा है दुबई में श्रीदेवी मोहित की शादी में गयीं थी. शादी खत्म होने के बाद जब सब मुंबई लौटने लगे तो श्रीदेवी ने कुछ समय और दुबई में रहने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद देवर संजय, पति बोनी, बेटी ख़ुशी और परिवार के अन्य सदस्य मुंबई लौट आये लेकिन श्रीदेवी वहीँ रहीं.
Loading...
loading...

Comments