आजकल पुरे  दुनिया में पंजाबी गाने का लोकप्रियता काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्ही पंजाबी सिंगर  में से एक ऐसे सिंगर है जिनका आजकल पुरे हिंदुस्तान  उनके गाने का काफी चर्चा में है। उनका नाम गुरु रंधवा है। गुरु रंधवा का जन्म 30 AUG 1991 को पंजाब के गुरदाशपुर के नूरपुर गाँव में हुआ था। गुरु को बचपन से ही गाने  बहुत शौक था। उनका सपना था की बारे होकर उनको एक प्रसिद्ध सिंगर बनाना है। और आज उनकी लगन और मेहनत की वजह से आज वो पुरे दुनिया में चर्चित है। उनका बचपना गुरदासपुर में ही गुजरा था। जब गुरु रंधवा तीसरी क्लास में थे तब उन्होंने एक सिनिंग कम्पटीटशन में भाग लिया था और वो ऐसा गाना गए सबका दिल को मोह लिया और उनको तीसरी रैंक भी मिला। गुरु रंधवा 12 तक गुरदासपुर से ही पड़े किये ,उसके बाद वो दिल्ली आ गए और वह से ग्रेजुएशन की। गुरु रंधवा को बचपन से सिंगर बनने का ठान  इसीलिए उन्होंने JOB के लिए APPLY नहीं किया। उसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में मार्केटिंग और बिजनेस के पढाई के लिए IIBM से MBA की पढाई की। 6 साल के अंदर न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया में अपनी सिंगिंग की पह...

अनुष्का शर्मा की ये ड्रेस देखकर भूल जाएंगे आप स्कीनी जींस को पहनना!


जब आप अपने बैड़ से उठते है तो आपको एक ऐसी जींस की जरुरत होती है जो कि कफर्टेबल होने के साथ साथ पतली भी हो। आज कल स्किनी जींस तो फैशन में है ही साथ ही अगर आप कुछ लूज और खुली हुई पैंट पहनना चाहती है तो अनुष्का शर्मा का यें एयरपोर्ट लुक आपके लिए बेस्ट होगा।
उन्होनें सोहेया मिश्रा द्वारा डिजाईन किए गए चोला को पहना, अनुष्का का यें स्टाईल हर किसी को बेहद पंसद आया।
हाई वेस्ट, चौड़े पैरों वाली पैंट और उसके साथ लॉग लाइन जैकेट, एक डिजाइनर वाईट टी-शर्ट के साथ एक वाईट कलर की फ्लैट्स उनके लुक के साथ काफी खास नजर आई।

Comments