आजकल पुरे  दुनिया में पंजाबी गाने का लोकप्रियता काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्ही पंजाबी सिंगर  में से एक ऐसे सिंगर है जिनका आजकल पुरे हिंदुस्तान  उनके गाने का काफी चर्चा में है। उनका नाम गुरु रंधवा है। गुरु रंधवा का जन्म 30 AUG 1991 को पंजाब के गुरदाशपुर के नूरपुर गाँव में हुआ था। गुरु को बचपन से ही गाने  बहुत शौक था। उनका सपना था की बारे होकर उनको एक प्रसिद्ध सिंगर बनाना है। और आज उनकी लगन और मेहनत की वजह से आज वो पुरे दुनिया में चर्चित है। उनका बचपना गुरदासपुर में ही गुजरा था। जब गुरु रंधवा तीसरी क्लास में थे तब उन्होंने एक सिनिंग कम्पटीटशन में भाग लिया था और वो ऐसा गाना गए सबका दिल को मोह लिया और उनको तीसरी रैंक भी मिला। गुरु रंधवा 12 तक गुरदासपुर से ही पड़े किये ,उसके बाद वो दिल्ली आ गए और वह से ग्रेजुएशन की। गुरु रंधवा को बचपन से सिंगर बनने का ठान  इसीलिए उन्होंने JOB के लिए APPLY नहीं किया। उसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में मार्केटिंग और बिजनेस के पढाई के लिए IIBM से MBA की पढाई की। 6 साल के अंदर न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया में अपनी सिंगिंग की पह...

न्यूज एकंर के इस बोल्ड अवतार ने इन्टरनेट पर मचाई खलबली, रह जायेगे हैरान…..




दोस्तों फिल्म अभिनेत्रिओं और मॉडल्स की खूबसूरती के बारे में आपने काफी पढ़ा होगा मगर आज हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे हैं वो एक बहुत ही खूबसूरत न्यूज़ एंकर है।ये अपनी खूबसूरती को और फिटनेस को बरकरार रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। इनका नाम यानेट गार्सिया है और ये मक्सिको की रहने वाली है।
loading...
इनका जन्म 15 नवम्बर 1990 को मेक्सिको के नुएवो लियोन में हुआ था। ये एक मैक्सिकन मॉडल और पत्रकार हैं।
ये सोशल मीडिया पर भी आज कल बहुत छायी रहती हैं और ये जादातर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं।इसी वजह से इन्हें और इनकी तस्वीरों को लोग बहुत पसंद करते हैं। आज सोशल मीडिया पर इनके करोड़ों फॉलोवर्स भी हैं।
बतादें कि लोगों ने इनके जितनी खूबसूरत न्यूज़ एंकर शायद ही पहले कभी देखी हो। यानेट गार्सिया ख़ूबसूरती के साथ साथ फिगर में भी बहुत ही आकर्षक हैं।इनको देखने के बाद कोई भी इनकी ओर खिंचा चला जायेगा। आज हम आपके लिए यानेट गार्सिया की कुछ बहुत ही खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरों को प्रस्तुत कर रहे हैं इन तस्वीरों में ये बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं।
Loading...

Comments