आजकल पुरे  दुनिया में पंजाबी गाने का लोकप्रियता काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इन्ही पंजाबी सिंगर  में से एक ऐसे सिंगर है जिनका आजकल पुरे हिंदुस्तान  उनके गाने का काफी चर्चा में है। उनका नाम गुरु रंधवा है। गुरु रंधवा का जन्म 30 AUG 1991 को पंजाब के गुरदाशपुर के नूरपुर गाँव में हुआ था। गुरु को बचपन से ही गाने  बहुत शौक था। उनका सपना था की बारे होकर उनको एक प्रसिद्ध सिंगर बनाना है। और आज उनकी लगन और मेहनत की वजह से आज वो पुरे दुनिया में चर्चित है। उनका बचपना गुरदासपुर में ही गुजरा था। जब गुरु रंधवा तीसरी क्लास में थे तब उन्होंने एक सिनिंग कम्पटीटशन में भाग लिया था और वो ऐसा गाना गए सबका दिल को मोह लिया और उनको तीसरी रैंक भी मिला। गुरु रंधवा 12 तक गुरदासपुर से ही पड़े किये ,उसके बाद वो दिल्ली आ गए और वह से ग्रेजुएशन की। गुरु रंधवा को बचपन से सिंगर बनने का ठान  इसीलिए उन्होंने JOB के लिए APPLY नहीं किया। उसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में मार्केटिंग और बिजनेस के पढाई के लिए IIBM से MBA की पढाई की। 6 साल के अंदर न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया में अपनी सिंगिंग की पह...

ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन बिक्री के लिए Paytm ने किया रेडटेप के साथ करार

ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम मॉल ने कहा कि उसने कारोबार के एक नए तरीके ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन की शुरुआत के लिए फुटवियर कंपनी रेडटेप के साथ करार किया है। इस तरीके के तहत उपभोक्ता ऑफलाइन स्टोर जाकर किसी उत्पाद को देख सकते हैं और उसकी जानकारी ले सकते हैं और इसके बाद पेटीएम मॉल पर उसकी ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

पेटीएम को उम्मीद है कि यह कारोबारी तरीका साल के अंत तक रेडटेप के 50 से अधिक स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा और 500 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व सृजित करेगा। उसने कहा कि वह इस तरीके को अन्य खुदरा ब्रांड के साथ भी जल्दी ही उपलब्ध कराएगी।

पेटीएम मॉल के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा, ''हम ऑनलाइन को ऑफलाइन से जोड़कर उपभोक्ताओं को खरीदारी का अनुभव मुहैया कराना चाहते हैं। इससे ब्रांड से जुड़े खुदरा कारोबारियों को भंडार के लिए बहुत अधिक पूंजी लगाने की जरूरत नहीं होगी जबकि उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ''हम देश भर में इस मॉडल को 300-400 स्टोर पर उपलब्ध कराना चाहते हैं जिससे 3000 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। 

Comments